कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


कारक (Case) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) रमेश दूध पीता है मैं कौन सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) कर्ता कारक
(C) संबंध कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (A)

(62) अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) संप्रदान
(D) करण कारक
उत्तर- (C)

(63) मेंढक को पत्थर से मत मारो। पत्थर का कारक बताइए?
(A) अधिकरण
(B) संबंध
(C) कर्म
(D) करण
उत्तर- (C)

(64) कारक का अर्थ होता है?
(A) कराने वाला
(B) करने वाला
(C) बताने वाला
(D) किया जाने वाला
उत्तर- (B)

(65) करण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) साध्य
(B) साधना
(C) साधन
(D) उद्देश्य
उत्तर- (C)

(66) ‘गंगा हिमालय से प्रारंभ होती है।’ वाक्‍य में कारक है?
(A) करण कारक
(B) सम्‍प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्‍बन्‍ध कारक
उत्तर- (C)

(67) किस वाक्‍य में अपादान कारक है?
(A) बच्‍चे बस से विद्यालय जाते है।
(B) एक अप्रैल को परीक्षा होगी।
(C) गंगा हिमालय से निकलती है।
(D) राम ने दो लाख रुपयों से व्‍यापार शुरू किया।
उत्तर- (C)

(68) सुन्दर लाल बहुगुना ने 'चिपको आन्दोलन' चलाया। रेखांकित का कारक बताइए?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (B)

(69) अंशु को एम.ए करना ही होगा। पंक्ति में कौन-सा कारक हैं?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) संबंध कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (B)

(70) वाक्य में जिस साधन या माध्यम से क्रिया का सम्पादन होता हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (C)